This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

कलेक्टर ने लगाई रात्रि चौपाल,

ग्राम पंचायत द्वारा पडी पुरानी फाइलों से पट्टे नही देने का भी उठा मुद्दा   सिरोही। रेवदर- समीपवर्ती भटाणा कस्बे के राजीव गांधी सेव...



ग्राम पंचायत द्वारा पडी पुरानी फाइलों से पट्टे नही देने का भी उठा मुद्दा
 सिरोही। रेवदर- समीपवर्ती भटाणा कस्बे के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर शुक्रवार शाम को  जिला कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। कलेक्टर के भटाणा गाँव में पहुँचने पर ग्रामीणों की ओर से साफा पहनाकर स्वागत किया गया। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों में गाँव में पानी की समस्या को लेकर अवगत करवाया। जिसमें मात्र एक टंकी के भरोसे पानी की सफ्लाई हो रही हे। गाँव में खराब हेडपम्प की मरम्मत नही होने की शिकायत की। वही ग्रामीणों ने भटाणा गाँव में रोजवेज बस शुरू करवाने, बिजली के ढीले तारों की मरम्मत करवाने, ग्राम पंचायत में पट्टे के आवेदन के लिए पडी पुरानी फाइल से पट्टे नही मिलने की मांग उठाई, वही आयुर्वेदिक अस्पताल में डाक्टर नही होने पर लगाने की मांग, तथा पिछले क‌ई महीनों से चर्चित हंजादेवी प्रकरण में पुनः हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट जल्द मंगवाने की बात रखी। जिस पर कलेक्टर ने रिपोर्ट को जल्द मंगवाने का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने सभी  की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निस्तारण भी करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नाथूसिंह, डिप्टी फाउलाल मीणा, सीएमएचओ राजेश कुमार, सरपंच देवल देवी कोली, मंडार थानाधिकारी गोपाल सिंह, एसडीएम अश्विन के पंवार, विकास अधिकारी आवडदान चारण, तहसीलदार जितेन्द्र सिंह, जलदायक विभाग अधिकारी रेवदर अभिनव मोर्या , ग्रामीण रेवाशंकर सुथार, ताराचंद पुरोहित,  शांतिलाल कोली, हीरालाल घांची, हरीश पटेल, मंगलचंद पुरोहित, रामाराम रेबारी, छगन लोहार, हीरालाल सुथार, लाधाराम कलबी सहित सभी विभागों के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।