ब्यूरो चीफअबुलैस अंसासी जनपद कुशीनगर अयोध्या । प्रशासन को पहले से थी युवक मनोज शुक्ला के हत्या की जानकारी।उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम सम...
ब्यूरो चीफअबुलैस अंसासी जनपद कुशीनगर
अयोध्या। प्रशासन को पहले से थी युवक मनोज शुक्ला के हत्या की जानकारी।उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम समापन के बाद करते शव बरामदगी व् हत्या का खुलासा,पीड़ित परिवार ने लगाया प्रशासन पर बड़ा आरोप,प्रशासन ने इधर उधर खूब भटकाया,नहीं दी सही जानकारी,पीड़ित परिवार सर्किट हाउस में पीड़ित परिवार मिला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से,उसी सर्किट हाउस में सांसद व् जनपद के पांचों विधायक मना रहे थे मिल्कीपुर विधायक का जन्मदिन,तो वहीं जनपद में अपरहण हुए युवक मनोज शुक्ला की चर्चा पूरे जनपद में फ़ैल रही थी आग की तरह,पीड़ित परिवार की फरियाद सुनते ही डिप्टी सीएम ने प्रशासन को किया शख्त,दो घण्टो के भीतर मिला दुखद समाचार,अपहरण हुए युवक का मिला शव,गोण्डा के मसकनवा रेलवे ट्रैक पर मिला था शव। जीआरपी ने शव,का गोंडा असप्त्ताल में करावाया शव का को पोस्टमार्ट मार्टम
,परिजनों व स्थानीय लोगों ने रिकाबगंज चौराहा किया जाम,पुलिस प्रशासन के खिलाफ स्थानीय लोगों ने लगाया जाम,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।धरने पर बैठी बहन ने भाई की मांगी डेड बॉडी। युवक के डेड बॉडी को गोंडा पुलिस कर चुकी है डिस्पोज आफ। परिजनों को मनाने डीएम एसएसपी पहुंचे धरना स्थल पर।कोतवाली नगर के रिकाबगंज चौराहे पर चल रहा है धरना।
