अबुलैस अंसारी एस एस न्यूज़ कुशीनगर लोक सेवा आयोग की निलंबित परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की जगह मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश...
अबुलैस अंसारी एस एस न्यूज़ कुशीनगर
लोक सेवा आयोग की निलंबित परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की जगह मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा को तैनात किया गया है।
परीक्षा पेपर मामले में घिरी अंजू कटियार अभी न्यायिक हिरासत में हैं। 12 जून को विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) की अदालत ने पुलिस की अपील पर आरोपी अंजू की न्यायिक हिरासत और बढ़ा दी थी। इसके बाद उन्हें जिला कारगार भेज दिया।
ये है मामला
29 जुलाई 2018 को बनारस में आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के हिंदी और सामाजिक विज्ञान का पेपर आउट हुआ था। कोलकाता निवासी अशोक देव चौधरी से पश्चिम बंगाल सीआईडी को मिली इस जानकारी के आधार पर यूपी एसटीएफ ने जांच शुरू की थी।
अशोक की सूचना पर 27 मई को कोलकाता निवासी प्रिंटिंग प्रेस मालिक कौशिक कुमार को एसटीएफ ने चोलापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।