This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति का हुआ गठन

संखलेचा अध्यक्ष एवं पारख मंत्री निर्वाचित बाड़मेर। स्थानीय श्री जिनकांतिसागर सूरि आराधना भवन में श्री खरतरगच्छ चातुर्मास समिति बाड़मेर के ल...


संखलेचा अध्यक्ष एवं पारख मंत्री निर्वाचित

बाड़मेर। स्थानीय श्री जिनकांतिसागर सूरि आराधना भवन में श्री खरतरगच्छ चातुर्मास समिति बाड़मेर के लिए खरतरगच्छ जैन समाज के विभिन्न गौत्रों से आये प्रतिनिधियों के सर्व सम्मति से निर्वाचन की घोषणा समिति के संयोजक अमृतलाल जैन व लूणकरण बोथरा ने की। नव निर्वाचित प्रतिनिधियों की समिति संयोजक लूणकरण बोथरा एवं अमृतलाल जैन एडवोकेट के सानिध्य में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से अगले तीन वर्षों के लिए खरतरगच्छ चातुर्मास समिति के अध्यक्ष पद पर श्री प्रकाशचंद संखलेचा, उपाध्यक्ष पद पर मांगीलाल धारीवाल, मंत्री पद पर श्री रमेश कुमार पारख, कोषाध्यक्ष पद पर श्री सोहनलाल छाजेड़ तथा बाबूलाल छाजेड़, संजयकुमार छाजेड़, अनिलकुमार संखलेचा, स्वरूपचंद संखलेचा, कैलाश चैपड़ा, लूणकरण गोलेच्छा, बंशीलाल चैपड़ा, पारसमल धारीवाल, बाबूलाल धारीवाल, चतुर्भुज मालू, सज्जनराज मेहता, पारसमल मालू, भूरचंद तातेड़, ललितकुमार बरड़िया, वेदमल नाहटा, गोतमचंद डूंगरवाल, बाबूलाल लूणिया को कार्यकारिणी सदस्य के निर्वाचन की घोषणा की गई तथा संयोजकगण ने सभी को बधाई देते हुए खरतरगच्छ समुदाय की परम्परा के अनुसार चातुर्मास आयोजन आदि समस्त कार्यों को सम्पन्न करवाने का आह्वान किया।