अबुलैस अंसारी@ कुशीनगर। 40 महीनों का बकाया वेतन नहीं मिल रहा है विज्ञान अध्यापकों की सैलरी 40 माह से सरकार कान में चुप्पी साध डाली ह...
अबुलैस अंसारी@ कुशीनगर। 40 महीनों का बकाया वेतन नहीं मिल रहा है विज्ञान अध्यापकों की सैलरी 40 माह से सरकार कान में चुप्पी साध डाली हुई है चालीसा जिसके नेतृत्व में जसवीर सिंह मुंडेर विज्ञान अध्यापकों की आवाज बुलंद करने के लिए लखनऊ से दिल्ली तक की अग्रिम कार्रवाई कर रहे हैं ताकि 40 माह का बकाया वेतन विज्ञान अध्यापकों की मिल सके आज मदरसे के शिक्षकों की यह हाल है पार्ट टाइम में कोई रिक्शा चलाता है कोई सब्जी बेचता है कोई ट्यूशन करता है इस तरह अपना जीवन यापन चला रहे हैं सरकार कान में चुप्पी साधे कान में चुप्पी साधे सरकार ने कान में चुप्पी साधे शादी हुई है लगभग 24 लोगों की हार्ड अटैक ब्रेन हेमरेज से मौत हो चुकी है सरकार को किसी प्रकार के मदरसा शिक्षकों की मानदेय की भुगतान को लेकर आला अधिकारी तक टालमटोल कर रहे हैं यह जानकारी जसवीर सिंह मुंडेर ने दी।
