बाड़मेर । थार नगरी बाड़मेर के चैहटन चैराहा स्थित कच्ची बस्ती में चल रहे अभियान उत्थान के तहत् गांधी 150 वर्ष के उपलक्ष में शुक्रवार को कच...
बाड़मेर । थार नगरी बाड़मेर के चैहटन चैराहा स्थित कच्ची बस्ती में चल रहे अभियान उत्थान के तहत् गांधी 150 वर्ष के उपलक्ष में शुक्रवार को कच्ची बस्ती पाठशाला के बच्चे ने सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में रैली निकाली और सार्वजनिक श्मशान घाट पार्क में श्रमदान एवं विचार गोष्ठी कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की । पाठशाला के बच्चे द्वारा रैली के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेश सत्य, अहिंसा, स्वच्छता एवं श्रमदान आदि को आमजन तक पहुंचाया गया । वहीं सार्वजनिक श्मशान घाट पार्क में श्रमदान कर पार्क को स्वच्छ बनाने का उपक्रम किया । इस कड़ी में नन्हें-नन्हें हाथों ने गांधी के संदेश श्रम से शर्म नही को साकार किया । इस दौरान विचार गोष्ठी में अभियान उत्थान के प्रेरक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हम सब पर बहुत बड़ा ऋण है । जिससे जरा-सा भी मुक्त होने के लिए हमें उनके बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है । तभी जाकर उनके सपनों का भारत बन सकेगा । अमन ने बताया कि गांधी ने ही हमें जीवन में श्रम एवं सत्य के महत्व को सिखाया और हमें निःसंकोच होकर प्रत्येक उचित कार्य को करने की प्रेरणा दी । गांधी 150 वर्ष के उपलक्ष में आयोजित रैली व श्रमदान में समाजसेवी टाउराम ने बच्चो को प्रभावना प्रदान की और उन्होंनें जरूरतमंदों के उत्थान के प्रयासों की सहराना की । रैली, श्रमदान एवं विचार गोष्ठी में बड़ी संख्या में कच्ची बस्ती पाठशाला के बच्चे उपस्थित रहे ।
