जोधपुर । राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड मंडल मुख्यालय जोधपुर के तत्वाधान में मंडल स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आज समापन सम...
जोधपुर । राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड मंडल मुख्यालय जोधपुर के तत्वाधान में मंडल स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आज समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में ज्वाइन डायरेक्टर श्याम सुंदर सोलंकी साहब के द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया । अतिथि के रूप में सरपंच देवी सिंह सिसोदिया द्वारा सभी संभागीयो को जिन्होंने पर्यावरण दिवस व तंबाकू निषेध दिवस में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया था, उनको पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया। बाबू सिंह राजपुरोहित द्वारा सभी स्मभगियो द्वारा तैयार की गई। प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वह बनाई हुई सामग्री का अवलोकन किया गया ।सी.आे गाइड निशु कंवर द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों का स्काउट परम्परा से स्कार्फ व मोमनटो देकर समान व धन्यवाद ज्ञापित किया गया। छत्तर सिंह पिडियार सी.आे स्काउट द्वारा सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत व अभिनंदन किया गया। अतिथियों द्वारा सभी संभागीय द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया व सभी संभगियो की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई । प्रशिक्षक टीम जिनके द्वारा इन संभागीयो को दक्ष किया गया, उन सभी प्रशीक्षक को शाबाशी दी गई व उनके कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस अवसर पर शिविर संचालक श्रीमती शकुंतला पांडे के द्वारा अतिथियों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया गया। सुशीलचन्द ,पारस पटेल , कांता जी, रविंद्र जी और संतोष आदि भी उपस्थित थे वह समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
