हरि प्रकाश माथुर ने सदस्यों के चुनावों में भारी मतों से जीत हासिल की जोधपुर। हाल ही में सम्पन्न हुए कायस्थ जनरल सभा के सदस्यों केचुनावों म...
हरि प्रकाश माथुर ने सदस्यों के चुनावों में भारी मतों से जीत हासिल की
जोधपुर। हाल ही में सम्पन्न हुए कायस्थ जनरल सभा के सदस्यों केचुनावों में बेनागढ़ सिटी पुलिस से हरिप्रकाश माथुर ने जीत दज्र्र की। संस्था के रिक्त हुए क्षेत्रों से सदस्यों के लिए सत्र 2024- 25, 2024-27, 2024-29 के लिए 16 क्षेत्रों में 36 सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी रमेशचंद्र माथुर एवंसहायक चुनाव अधिकारी गणपत लाल माथुर के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ।
बैनागढ़ सिटी पुलिस में आयोजित चुनावों में हरिप्रकाश माथुर ने उगमराज माथुर को कड़ी टक्कर देकर भारी मतों से जीत हासिल कर ली। शहर के सबसे रोचक इस मुकाबले में मोहल्लावासियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। माथुर के बेनागढ़ क्षेत्र से विजयी होते हुए उन्हें जीत की बधाई देने वालों का तांता लग गया।