This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

  राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित पैरामेडिकल काउंसिल RPMC द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। जोधपुर। राजस्था...

 राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित पैरामेडिकल काउंसिल RPMC द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

जोधपुर। राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा अधिनस्थ नियम-2023 में ब्लड बँक टेक्निशियन, OT टेक्निशियन, कैथ लैब, डायलिसिस, EEG, एडोस्कोपी, इमरजेंसी एड ट्रॉमा। टेक्निशियन के पद जोड़कर, कैडर सेवा नियम बनाकर भर्ती जारी करने बाबत  वर्ष 2015 से राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित पैरामेडिकल काउंसिल RPMC द्वारा डायलिसिस, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, कैथ लैब, एंडोस्कोपी, ईईजी, इमरजेंसी एंड ट्रोमा टेक्नीशियन के कोर्स निरंतर संचालित किए जा रहे है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि आज 2024 में भी इन कोर्सों का ना तो कैडर सेवा नियम बन पाया है और ना स्थाई भर्ती जारी नहीं हो पाई है। हमारी मांगे निम्न प्रकार है।

राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा अधीनस्थ नियम 2023 में डायलिसिस, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, कैथ लैब, एंडोस्कोपी, ईईजी, इमरजेंसी एंड ट्रोमा टेक्नीशियन कोर्स के विद्यार्थियों के लिए पद जोड़कर, कैडर सेवा नियम जारी करे।

सेवा नियम बनाकर पदों पर शीघ्र से शीघ्र स्थाई भर्ती जारी की जाए।

पैरामेडिकल टेक्नीशियन के कार्यभार को देखते हुए नवीन पद सर्जित किए जा।  पैरामेडिकल बेरोजगार टेक्नीशियन की इन

जायज मांगों को शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जाए जिससे प्रदेश की जनता को अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग्य टेक्नीशियन एवं प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।