This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

सांस्कृतिक विरासत और मूल्यों का संरक्षण आवश्यक -चौधरी

बागलोप । धरोहर सिर्फ गौरवशाली इतिहास की गवाह नहीं होती बल्कि प्रदेश व क्षेत्र की पहचान भी उनसे होती है। यह सिर्फ लोगों की जिम्मेदारी नहीं ब...


बागलोप। धरोहर सिर्फ गौरवशाली इतिहास की गवाह नहीं होती बल्कि प्रदेश व क्षेत्र की पहचान भी उनसे होती है। यह सिर्फ लोगों की जिम्मेदारी नहीं बल्कि नैतिक कर्तव्य भी है। धरोहरों के संरक्षण के लिए शासन-प्रशासन के साथ आम जनता को भी जागरूक होना होगा। हम सभी का नैतिक दायित्व है कि सांस्कृतिक विरासत और मूल्यों का संरक्षण करें । यह उद्गार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागलोप घड़ोई चारणान में भारतीय सांस्कृतिक निधि बाड़मेर चैप्टर की ओर से आयोजित इंडियन हेरीटेज क्वीज- 2024 में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री बुद्धा राम चौधरी ने व्यक्त किए । 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण यादव ने हेरीटेज क्वीज को विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक बताया । विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि करना राम चौधरी ने बताया कि हमारी धरोहर ,हमारा उत्तरदायित्व है । विद्यार्थियों के इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से उनके सांस्कृतिक मूल्यों की समझ में बढ़ोतरी होती है । 
विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् डॉ. गुमान सिंह राठौड़ ने कहा कि सांस्कृतिक धरोहर में भौतिक या कलाकृतियों जैसे मूर्त सांस्कृतिक धरोहर शामिल हैं। वहीं प्राकृतिक धरोहर में वनस्पतियों एवं जीवों सहित ग्रामीण इलाके और प्राकृतिक पर्यावरण शामिल हैं। 
भारतीय सांस्कृतिक निधि बाड़मेर चैप्टर कन्वीनर रावल किशन सिंह जसोल के निर्देशानुसार इनटैक लाइफ मेंबर डॉ. पी. एस. जाखड़ ने बताया कि नेशनल हेरीटेज क्वीज में दस विद्यालयों के 100 विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया । उसमें से विजेता चार टीमों के आठ विद्यार्थियों का ऑडियो विजुअल राउंड के आधार पर विजेता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कल्याणपुर के राहुल तथा देवेंद्र और उप विजेता राउमावि बागलोप के पल्लवी सुथार तथा विकास पटेल रहे । 
स्कॉलर की भूमिका नारायण सिंह परिहार , नत्थो देवी ने , टाइम कीपर की भूमिका सारिका शर्मा , सुमन चाहर ने ,क्विज नियंत्रक सफी खान , भगा राम देवपाल ने ,क्विज मास्टर की भूमिका डॉ. पूनम सिंह जाखड़ ने निभाई । इस अवसर स्टेट अवॉर्डी बनवारी लाल कस्वां ,बाबू सिंह, सुनिल कुमार महला,अभिषेक शर्मा,शर्मिला सोलंकी,सरिता पूनिया,विनोद सिंह, रमेश गर्ग , इन्द्रा व्यास सहित विभिन्न विद्यालयों के एस्कॉर्ट शिक्षक मौजूद रहे । विजेता टीम राज्य स्तर पर बाड़मेर चैप्टर का प्रतिनिधित्व करेगी ।