This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

श्री देवनारायण भगवान की असवारी नीलागर का जन्मोत्सव 9 सितंबर को

  गुर्जर समाज के आराध्य देव श्री देवनारायण भगवान की असवारी नीलागर का जन्मोत्सव 9 सितंबर को, वाहन शोभायात्रा 8 सितंबर को जोधपुर। लोक देवता औ...

 गुर्जर समाज के आराध्य देव श्री देवनारायण भगवान की असवारी नीलागर का जन्मोत्सव 9 सितंबर को, वाहन शोभायात्रा 8 सितंबर को



जोधपुर। लोक देवता और गुर्जर समाज के आराध्य देव श्री देवनारायण भगवान की असवारी प्रिय घोड़े नीलागर के जन्मोत्सव के रूप में मनाए जाने वाला पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी, सोमवार 9 सितंबर को देशभर में श्रद्धापूर्वक और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

बासनी क्षेत्र, केके काॅलोनी स्थित श्री देवनारायण मंदिर के पुजारी शिवकरण बोकण ने बताया कि इस दौरान 8 सितंबर, रविवार को सुबह 9 बजे मंदिर से भगत की कोठी, रातानाडा, बनाड़ होते हुए ब्यावर के श्री देवमाली स्थित देवनारायण मंदिर तक विभिन्न झांकी युक्त वाहन शोभायात्रा निकाली जाएगी।

गुर्जर युवक विकास समिति श्री देवनारायण मंदिर रातानाडा के सहकोषाध्यक्ष मुलाराम फारक ने बताया कि समिति की ओर से रातानाडा स्थित श्री देवनारायण भगवान मंदिर में मंदिर सेवक रामप्रसाद महाराज के सानिध्य में पूजा-अर्चना सहित अनेक धार्मिक आयोजन होंगे। इस दौरान संध्या आरती के पश्चात शाम 7 बजे से 11 बजे तक "एक शाम श्री देवनारायण भगवान के नाम" भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें भजन गायक पंकज जांगिड़ एंड पार्टी द्वारा भजन सरिता प्रवाहित की जाएगी।

इस आयोजन के संदर्भ में रातानाडा स्थित श्री देवनारायण मंदिर में गुर्जर युवक विकास समिति श्री देवनारायण मंदिर रातानाड़ा के संरक्षक बाबुलाल हाकला, अध्यक्ष महेश धाबाई, सचिव राजेंद्र कटारिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशनलाल कालस, उपाध्यक्ष शंकरलाल डोई व पृथ्वीसिंह भडाणा,
सहकोषाध्यक्ष मुलाराम फारक, सदस्य बलविरेंद्र भडाणा, हरीश नागड़ी, पंकज कटारिया, मुकेश कटारिया आदि की मेजबानी में बैठक आयोजित हुई और कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई।