जोधपुर। आचार्य श्री हंसरत्न सूरीश्वर महाराज की निश्रा में हो रहे सामूहिक अठाई तप की आराधना में श्रद्धा नाहर की 17 वी अठाई चल रही हैं जिसका...
जोधपुर। आचार्य श्री हंसरत्न सूरीश्वर महाराज की निश्रा में हो रहे सामूहिक अठाई तप की आराधना में श्रद्धा नाहर की 17 वी अठाई चल रही हैं जिसका पारणा 8 सितंबर को दिग्गिजय नगर में होगा।
श्रद्धा मुकेश नाहर के तपस्या की बात करे तो इन्होंने अपने जीवन में 30 उपवास, 3 उपधान, 3 वर्षीतप, 99 यात्रा उसमे भी 2 बार छठ किए एक बार सामने से 7 यात्रा और एक बार चोविहार करके 7 यात्रा किए, अक्षयनिधी, विजयकषाय तप, समोसरण तप, मोक्ष तप, शांतिधारा तप, और ना जाने कितने तप किए, और अभी प्रथम उपधान तप के बाद 4 साल तक खुला नही खाया, रोज बेला तेला वर्षीतप अनेकों तपस्या की है