This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

श्री विश्वकर्मा मंदिर में मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

जोधपुर। बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत एवं श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान ...


जोधपुर। बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत एवं श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


मंदिर कमेटी के सचिव एडवोकेट हरीश जांगिड़ ने बताया कि मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, श्री पंचायत व मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों, मातृशक्ति एवं समाज बंधुओं की मेजबानी में आयोजित कार्यक्रम में भजन गायक कैलाश  जायलवाल, पंकज जांगिड़, शंकरलाल अठवासिया, दुर्गाराम मांडण, सुखराम भूंदड़, बींजाराम कुलरिया, जितेंद्र कुलरिया, मिश्रीलाल कुलरिया द्वारा कृष्ण भगवान के भजनों की प्रस्तुतियां दीं गई। इस अवसर पर मंदिर को विशेष सजावट व आकर्षक फूलमण्डली से सजाया गया। सभी आगंतुकों का मातृशक्ति द्वारा दुपट्टा व मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। 

मन्दिर कमेटी के प्रचार मंत्री मिश्रीलाल कुलरिया द्वारा समाज के सभी भजन गायकों का परिचय और मंदिर के धार्मिक कार्यक्रमों में समाज के भजन गायकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो ऐसी भावना से एक समूह का गठन किया गया l

इस मौके श्री पंचायत के  कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भाकरेचा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योतिस्वरूप धनेरवा, मंदिर कमेटी के संरक्षक रामेश्वर हर्षवाल, कोषाध्यक्ष सीए गोपीकिशन, सहसचिव हुकमाराम झिलोया, प्रचार मंत्री मिश्रीलाल कुलरिया व चेतनप्रकाश बरड़वा, संगठन मंत्री रामदयाल जादम व कालुराम बरड़वा, गुलाब प्रसाद बरड़वा, मंदिर कमेटी के पूर्व सचिव मास्टर रामदयाल धामू, ईश्वर माकड़ व मंदिर कमेटी महिला सदस्य डॉ. मोनिका आर. करल, विनती भाकरेचा, सुनिता शर्मा, स्नेहलता आदि मातृशक्ति, समाजबंधु व अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।