जोधपुर । लायंस क्लब जोधपुर बोरानाडा की नवगठित कार्यक़ारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें पदस्थापना अधिकारी लॉयन सुरेश गोयल एव...
जोधपुर । लायंस क्लब जोधपुर बोरानाडा की नवगठित कार्यक़ारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें पदस्थापना अधिकारी लॉयन सुरेश गोयल एवं लॉयन आर के ओझा ने एडमिनिस्ट्रेटर : लायन गणपत सालेचा, अध्यक्ष :
लायन महेंद्रराज लुणावत, उपाध्यक्ष : लायन राजेंद्र सालेचा, उपाध्यक्ष : लायन राकेश दवे, सचिव : लायन सुरेश लाहोटी, सहसचिव : लायन राजेंद्र मेहता, कोषाध्यक्ष : लायन जसराज बोथरा, सदस्यता चेयरपर्सन : लायन चंदन बागरेचा, सेवा चेयरपर्सन : लायन शांतिचंद सालेचा, एलसीआईएफ चेयरपर्सन : लायन ओमप्रकाश सिंघल, मार्केटिंग चेयरपर्सन : लायन राजेंद्र सारस्वत, बोर्ड डायरेक्टर : लायन पी डी गुप्ता, लायन टीकमचंद बागरेचा, लायन गुमानाराम जाँगिड, शांतिचंद सालेचा, लायन तुलसाराम चौधरी को शपथ दिलाई ।
इस दौरान आनंद मेवाड़ा, सुनील धारीवाल, गौतम सालेचा, वीरेन्द्र सुराणा, प्रमोद जैन, कुंदन जांगिड, एसके पुरोहित, अजय मोहनोत, राजेश अग्रवाल, बीएस गहलोत, रिंकू सेहगल, एमएस राजपुरोहित, सुरेश रघवानी आदि उपस्थित रहे ।