चौधरी जगदीश सिंह शिक्षा और अनुसंधान संस्थान तथा छात्रावास का किया औचक निरीक्षण प्रशासनिक अधिकारी बनकर क्षेत्र और समाज का नाम रोशन करें विद...
चौधरी जगदीश सिंह शिक्षा और अनुसंधान संस्थान तथा छात्रावास का किया औचक निरीक्षण
प्रशासनिक अधिकारी बनकर क्षेत्र और समाज का नाम रोशन करें विद्यार्थी,,,,,,भुवनेश्वर
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला बालोतरा भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बायतु पंचायत समिति में विधायक मद से निर्मित हो रहे विश्रांति गृह एवं कक्षा कक्ष का निरीक्षण किया विकास अधिकारी बायतु आईदान राम चौधरी ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला बालोतरा भुवनेश्वर सिंह चौहान ने विधायक स्थानीय क्षेत्र निधि योजना अंतर्गत 25 लाख की लागत से निर्मित हो रहे विश्रांतिग्रह का निरीक्षण किया तथा स्थान चयन को लेकर सहायक अभियंता कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी को धन्यवाद दिया तथा दीपावली से पूर्व विश्रांति ग्रह का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करते हुए उद्घाटन करवाने के निर्देश प्रदान किये उसके पश्चात श्री चौधरी जगदीश सिंह शिक्षा संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र बायतु में निर्मित किए गए कक्षा कक्ष का अवलोकन किया तथा बिजली की फिटिंग का काम तत्काल प्रभाव से करने हेतु निर्देशित किया एवं एक सप्ताह के बाद छात्रों के उपयोग में आए इसकी हिदायत दी गई चौधरी जगदीश सिंह संस्थान में छात्रावास में निवास कर रहे अध्यनरत छात्रों से मुलाकात की तथा शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की विद्यार्थियों से वार्तालाप के दौरान राजस्थान प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन करवाने हेतु प्रोत्साहित किया तथा प्रत्येक छात्र अपने लक्ष्य को ऊंचा रख करके तैयारी करें तथा लगन और निष्ठा के साथ नियमित परिश्रम करें तो सफलता अवश्य ही हासिल होती है इसकी सीख प्रदान की छात्रों के अनुशासन एवं व्यवहार को देखकर एक बार पुनः छात्रावास में भोजन और रात्रि विश्राम के आग्रह को स्वीकार किया तथा बाड़मेर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक हेतु प्रस्थान किया वक्त निरीक्षा सहायक अभियंता चरण सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी डूंगरचन्द दर्जी कनिष्ठ तकनीकी सहायक वकील खान, सहायक लेखाधिकारी देवेन्द्र चौधरी ग्राम विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
