This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

जिला कलक्टर पहुंचे विद्यालय, शिक्षक बनकर बच्चों को दिया मार्गदर्शन, किताबें भी पढ़वाई

बच्चों की रूचि के अनुरूप अध्याय को उदाहरण सहित सहजता से पढ़ाया जायें - जिला कलक्टर बालोतरा। शैक्षणिक स्तर के आंकलन के लिए जिला कलक्टर श्री स...

बच्चों की रूचि के अनुरूप अध्याय को उदाहरण सहित सहजता से पढ़ाया जायें - जिला कलक्टर

बालोतरा। शैक्षणिक स्तर के आंकलन के लिए जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव बालोतरा शहर के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संख्या 02 के निरीक्षण को पहुंचे।
जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने कक्षा छठी एवं दसवी के विद्यार्थियों से पाठ्यपुस्तक पढ़वाई और गणित में लघुत्तम समापवर्तक एवं महत्तम समापवर्तक के साथ संख्या ज्ञान संबंधी जांच कर शिक्षण कार्य के गुणवत्ता की परख की। विद्यार्थियों ने पुस्तक पढ़ने और संख्या ज्ञान में अच्छा प्रदर्शन किया, जिस पर कलक्टर ने संतोष व्यक्त किया। इस दौरान मौखिक और भाषाई ज्ञान की भी जिला कलक्टर ने परीक्षा ली। जिला कलक्टर ने सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए बेहतर पढ़ाई करने को कहा। इस दौरान विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया और उन्होंने जिला कलक्टर से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। उन्होने नियमित विद्यालय नही आने वाले बच्चों से संवाद कर कारणों को जाना एवं नियमित विद्यालय आने के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने शिक्षिका को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करते हुए शिक्षण कार्य को रूचिकर बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बच्चों को कठिन अध्याय उदाहरण सहित सहजता के साथ पढ़ाया जायें ताकि बच्चों की रूचि बनी रहे।
जिला कलक्टर श्री यादव ने शिक्षण कार्य की गुणवत्ता जांच के साथ बच्चों को मिल रहे मीड डे मिल के संबंध में बच्चों से संवाद किया। मीड डे मील का पोषाहार देखा और मूलभूत व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। संस्था प्रधान दीपक दीक्षित ने जिला कलक्टर को विद्यालय गतिविधियों की जानकारी दी।