This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

धार्मिक आयोजनों से मनाई तातेड की पुण्यतिथि

कई संस्था सगठनों ने तातेड को याद करते श्रद्धांजलि अर्पित की।      जोधपुर ।  श्रीजैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ के तत्वावधान में  परमा...

कई संस्था सगठनों ने तातेड को याद करते श्रद्धांजलि अर्पित की।  

 जोधपुर।  श्रीजैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ के तत्वावधान में  परमात्मा पूजा सामायिक आराधना गुणानुवाद सहित कई धार्मिक कार्य क्रमों के साथ पूर्व अध्यक्ष  श्रावक  दिपचन्द  तातेड़ की प्रथम पुण्यतिथि  क्रिया भवन में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।

  संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया व दिपक सिंघवी ने संयुक्त रूप से बताया कई संस्था संगठनों से जुड़े सेवा भावी तथा कई वर्षों से सेवाएं देने वाले रत्नप्रभ धर्म क्रिया भवन  जोधपुर के पूर्व अध्यक्ष दीपचंद तातेड की  प्रथम पुण्यतिथि निमित्ते मुनि जगतपुज्यविजय  आदि साधु साध्वीवृंद के सानिध्य में स्नात्र पुजा अर्चना सामायिक आराधना  गुणगान नवकार महामंत्र का स्मरण करते हुए सभी संघ के पदाधिकारी व ट्रस्टीगणों श्रावक श्राविकाओं व नगर वासियों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर  अरिहंत प्रभु से  दिवंगत आत्म शांति प्रार्थना कर श्रद्धापूर्वक पुण्यतिथि मनाई । श्रद्धा सुमन अर्पित करते संघ सचिव उम्मेदराज रांका  श्रवण दुगड ने कहा कई संस्था संगठनों से जुड़े सेवाभावी व जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ क्रिया भवन के विगत कई सालों से अध्यक्ष  रहे श्रावक दीपचंद  तातेड़ सरल स्वभावी ,मिलनसार हंसमुख व्यक्तित्व के धनी थे धार्मिक सामाजिक जीवन में इनका  विशेष योगदान रहा  ।  मुनि जगतपुज्यविजय ने कहा मनुष्य जन्म लेकर जो जीवन को सफल बनाता हो वो  ही आत्म कल्याण कर सकता है वैसे ही तातेड का जीवन था।  आयोजन पशचात तातेड परिवार द्धारा प्रभावना साधर्मिक भक्ति की गई।
संघ  अध्यक्ष हनुमानचंद तातेड  संयोजक रिकबराज बोहरा  व विनायकिया ने  सभी का आभार जताया