This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

सदस्यता अभियान के मण्डल संयोजक, सह-संयोजक नियुक्त

आगामी दिनों में टोली के रूप में आमजन से जनसम्पर्क कर ग्रहण करवायें भाजपा की सदस्यता - जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा जोधपुर ।  भारतीय जनता पार्...


आगामी दिनों में टोली के रूप में आमजन से जनसम्पर्क कर ग्रहण करवायें भाजपा की सदस्यता - जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा

जोधपुर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मण्डल स्तर पर भाजपा सदस्यता अभियान की रणनीति को लेकर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने मण्डल स्तर पर सदस्यता अभियान के संयोजक व सह-संयोजक की नियुक्ति की।
जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने बताया कि मण्डल स्तर पर संयोजक, सह-संयोजक आगामी दिनों मेें मण्डल क्षेत्र मण्डल के पदाधिकारी व मण्डल में रहने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ता बूथ स्तर पर टोली के रूप मेें आमजन से सम्पर्क कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाने का काम करेंगे।  
सदस्यता अभियान के जिला संयोजक लक्ष्मीनारायण सोलंकी ने बताया कि महामन्दिर मण्डल में संयोजक के पद पर भीकाराम जाटोलिया, सह-संयोजक संतोष भाटी, पुखराज  राजपुरोहित, लालसागर मण्डल में संयोजक के पद पर हेमंत सोलंकी, सह-संयोजक शिवानी वैष्णव, मेहुल गहलोत, पावटा मण्डल में संयोजक के पद पर राजेश बोहरा, सह-संयोजक जगदीश नायक, उमेश पलिया, डिम्पल गुप्ता, राईकाबाग मण्डल में संयोजक के पद पर रामचंद भाटी, सह-संयोजक मुरलीधर गौड़, ममता परिहार शास्त्रीनगर मण्डल में संयोजक के पद पर चन्द्रशेखर प्रजापत, सह-संयोजक भवानी सिंह भाटी, जसोदा गौड़ खाण्डाफलसा मण्डल में संयोजक के पद पर धनराज बोराणा, सह-संयोजक हितेश शर्मा, अल्का पुरोहित त्रिपोलिया मण्डल में संयोजक के पद पर संजय सोनी, सह-संयोजक पुजा सुराणा, आदित्य शर्मा रातानाड़ा मण्डल में संयोजक के पद पर अमर सिंह, सह-संयोजक सौरभ वाल्मीकी, जयवंती औझा सूरसागर मण्डल में संयोजक के पद पर डा. शिवदत्त व्यास, सह-संयोजक शेखर जैन, राजकुमारी दवे मसूरिया मण्डल में संयोजक के पद पर रामेश्वरलाल प्रजापत, सह-संयोजक मेकसिंह गहलोत, नवीन कुमारी सोनी, प्रताप नगर मण्डल में  संयोजक के पद पर रमेश डाबी, सह-संयोजक ओमप्रकाश मेवाड़ा, हिमांशी पिंडवा चौपासनी मण्डल में संयोजक के पद पर हुकम सिंह इन्दा, सह-संयोजक रेखा पंवार, मोहित केसवानी को नियुक्त किया गया।