This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

रेलवे सुरक्षा बल जोधपुर द्वारा माह जुलाई 2024 मे यात्री सुरक्षा के लिए किये गये उत्कृष्ट कार्य

  जोधपुर । उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में कानून और व...

 


जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में कानून और व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ जुलाई 2024 के दौरान रेलवे परिसर, रेल यात्रियों और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने में समर्पण और दक्षता का उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। 


वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नीतीश शर्मा के प्रभावी नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल अपने आदर्श वाक्य  “सेवा ही संकल्प ” के साथ लंबे समय से अभियानों पर काम कर रही है और विभिन्न अभियानों के तहत रेलवे और रेल यात्रियों को भिन्न-भिन्न तरीकों से सेवा प्रदान कर रही है।


रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेलवे संपति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाते हुए विशेष अभियान चलाकर माह जुलाई मे 08 नाबालिग बालक व 07. बालिकाओं को व इस वर्ष में कुल  134 नाबालिग बच्चों व 18 बालिकाओं जो यात्रा के दौरान अपनों से बिछड़ गये थे, उनको सकुशल परिजनों/एनजीओं/पुलिस के माध्यम से पहुंचाने का उत्कृष्ट कार्य किया है। इसके अतिरिक्त जुलाई माह मे रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गाड़ियों व रेल परिसर मे यात्रियों के भूलवश छूट गये सामान के  37 मामलों मे 5 लाख 83 हजार 390 रूपये के सामान के साथ ही इस वर्ष कुल 208 मामलों मे 35 लाख 71 हजार 68 रूपये मूल्य का सामान यात्री को सुपुर्द किया गया।


आज के समय मे जहां एक तरफ बच्चे के अपने बुजुर्ग माता-पिता को घर से बेघर कर देते है और बुजुर्ग दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो जाते है वहीं सेवा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेलवे संपति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाते हुए इन असहाय बुजुर्गो की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है। माह जुलाई मे रेलवे सुरक्षा बल जोधपुर ने रेल क्षेत्राधिकार मे विषेश अभियान चलाकर ऐसे मानसिक/विक्षिप्त बीमार असहाय 24 पुरूष व 06 महिलाओं को व इस वर्ष कुल 81 पुरूष व 44 महिलाओं को सकुशल अपना घर आश्रम पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की है। इन बल सदस्यों के हौसले और मदद की भावना को देखकर हर एक बुजुर्ग के दिल से सिर्फ एक ही आवाज निकलती है कि भगवान ऐसी संतान सभी को दे।


यात्री भय मुक्त यात्रा कर सके इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल ने अपराध रोकथाम हेतू विशेष टीमों का गठन किया जिसने कार्यवाही करते हुए अपने क्षेत्राधिकार मे इस वर्ष अलग-अलग सवारी गाड़ी/स्टेशनो पर यात्रियों की भीड़ मे जेब तराशी/चोरी का प्रयास कर रहे 10 मामलों में 17 आरोपियों को पकड़कर कानूनी कार्यवाही हेतू संबंधित राजकीय रेलवे पुलिस को सुपुर्द किया जहां आरोपीयों के विरूद्व भारतीय दण्ड संहिता और आपराधिक प्रक्रिया संहिता के तहत कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जा चुका है। 


रेलवे सुरक्षा बल जोधपुर दिन प्रतिदिन अपनी डयूटी के प्रति ईमानदारी के साथ साथ विभिन्न अभियानों के माध्यम से यात्रियों की मदद करते हुए यात्रा को सुविधाजनक बनाने मे सफलतापूर्वक अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है।