This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे

फोटोः जीतेन्द्र पुरोहित  जोधपुर! क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के द्वारा 3 से 10 मार्च तक...

फोटोः जीतेन्द्र पुरोहित 

जोधपुर! क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के द्वारा 3 से 10 मार्च तक   आयोजित की जाने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया गीतिका पाण्डेय के कर कमलो द्वारा टॉस कर हाथ में बल्ला लेकर क्रिकेट खेलकर उद्घाटन किया गया । पहला मैच भगत की कोठी ए और लोको ए के मध्य खेला गया । सर्वप्रथम मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया गीतिका पाण्डेय को मण्डल सचिव कॉ . मनोज कुमार परिहार तथा मण्डल अध्यक्ष कॉ . महेन्द्र व्यास द्वारा साफा , माला , गुलदस्ता व मोमेन्टो देकर स्वागत किया गया । मण्डल से पधारे अन्य अधिकारीगण अपर मण्डल रेल प्रबन्धक एन.के.शर्मा , रामफूल चन्देल , वरि.मं.कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण , जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा , वरि.मं.यांत्रिक अभियन्ता ( डीजल ) जोगेन्द्र मीणा , खेलकूद अधिकारी रवि मीणा को मण्डल पदाधिकारियों द्वारा माला तथा साफा पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही श्रीकृष्णा ओटोमोबाईल के सीएमडी  राजीव मुन्दड़ा व सीओओ  पवन शर्मा को भी मण्डल पदाधिकारियों द्वारा माला तथा साफा पहनाकर स्वागत किया गया । 

फोटोः जीतेन्द्र पुरोहित 

मण्डल सचिव कॉ . मनोज कुमार परिहार व मण्डल अध्यक्ष कॉ . महेन्द्र व्यास का अनोप सिंह पंवार द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया , साथ ही कार्यशाला शाखा से पधारे कॉ . राणापूर्णचन्द दीपसिंह व लाखन सिंह तथा सहा.महामंत्री संजय मीणा व केन्द्रीय उपाध्यक्ष रामनिवास चौधरी का मण्डल पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया । मण्डल सचिव कॉ . परिहार ने खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढाते हुए उन्हे खेल को खेल की भावना से खेलने की हिदायत दी तथा खेल को खेल नियमों के अनुसार खेलने की सलाह दी । मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने यूनियन के इस कदम की सराहना करते हुए सभी खिलाड़ियों से परिचय करते हुए उनका हौसला बढाया तथा खेलने से स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य को खेलों के लिए समय निकालना चाहिए । मैच के शुभारम्भ में कॉ . जगदीश शर्मा , मदनलाल बैरवा , जसबीर सिंह चौधरी , बजरंग सिंह राठौड़ , बन्ने सिंह , मनोज शर्मा , हनुमानदास वैष्णव , ज्योतिप्रकाश माथुर , कमलेश पुरोहित , आशा कंवर , विजया व्यास , परमानन्द गुर्जर , कौशल कुमार , बिलाल खां , भंवर सिंह दहिया सहित कई मण्डल पदाधिकारी , डेलीगेट व सक्रिय कार्यकर्ता मास्क व सोसियल डिस्टेन्स के साथ - सम्मिलित हुए ।