फोटोः जीतेन्द्र पुरोहित जोधपुर! विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर पदमश्री कैलाश सांखला पर व्याख्यान आयोजित आज विश्व वन्यजीव जयना...
जोधपुर! विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर पदमश्री कैलाश सांखला पर व्याख्यान आयोजित आज विश्व वन्यजीव जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अधीन संचालित वाइल्डलाईफ रिसर्च एण्ड कन्जर्वेशन अवेयरनेस सेन्टर द्वारा श्री सुमेर महिला महाविद्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम- पदमश्री कैलाश सांखला पर व्याख्यान आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ . निधि परिहार ने स्वागत भाषण के रूप में देते हुए कहा की वर्तमान समय में युवा वर्ग को पर्यावरण एवं वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूक करना आज की प्रमुख आवश्यकता है । इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रो . पी.सी. त्रिवेदी कुलपति , जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर तथा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ . हेमसिंह गहलोत , निदेशक , वाइल्डलाईफ रिसर्च एण्ड कन्जर्वेशन अवेयरनेस सेन्टर थे । कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री सुमेर शिक्षण संस्थान के निदेशक मण्डल के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह कच्छावाह तथा प्रबन्ध समिति के सचिव जसवन्त सिंह कच्छावाह थे । कार्यक्रम मुख्य अतिथि के तौर पर उदबोधन देते हुए प्रो . पी.सी.त्रिवेदी ने बताया की वर्तमान समय में पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण की जानकारी आमजन के लिए अत्यंत आवश्यक है तथा प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं के स्तर पर वन्यजीव संरक्षण हेतु सहयोग करना चाहिए । विधार्थियों को अपने जीवन में सफल होने के लिए कठिन परिश्रम और लगन के साथ कार्य करने पर बल दिया । नरेन्द्रसिंह कच्छावाह एवं जसवन्त सिंह कच्छावाह ने कैलाश सांखला के व्यक्तिगत जीवन से जुड़े हुए पहलुओ के बारे में तथा उनके द्वारा वन्यजीव संरक्षण में किये गए कार्यों को बताया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ . हेमसिंह गहलोत ने कैलाश सांखला के जीवन परिचय और उनके द्वारा बाघ संरक्षण में दिये गए अमुल्य योगदान के संबंध में जानकारी दी तथा पश्चिम राजस्थान में मरूस्थलीय क्षेत्र के दुर्लभ वन्यजीवो के बारे में पावर पॉइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से वन एव वन्य जीवो के संरक्षण के वर्तमान परिपेक्ष में चुनौतिया एवं संभावित खतरो की जानकारी से अवगत करवाया । अरावली एवं मरूस्थल के प्रमुख वन्यजीव तैदुआ , लकडबग्गा , भैडिया , गोडावन , जंगली बिल्ली , काला हिरण आदि हेतु आमजन के सहयोग एवं सहभागिता द्वारा संरक्षण करने पर बल दिया । कार्यक्रम में संस्था के उप सचिव अरविन्द परिहार , महासचिव लतेश भाटी सहित सुमेर महिला महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया एवं महाविद्यालय के शिक्षक गण भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ . महेश परिहार द्वारा किया गया