लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े सफलता हासिल होगी धोरीमन्ना मीरा इस्टीट्यूट जोधपुर एवं धोरीमन्ना टैगलाइन नेटवर्क के द्वारा शिक्षक भर्ती की तैयार...
- लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े सफलता हासिल होगी
धोरीमन्ना मीरा इस्टीट्यूट जोधपुर एवं धोरीमन्ना टैगलाइन नेटवर्क के द्वारा शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे रीट परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क टेस्ट सीरीज एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया डीटीएन लाइब्रेरी में आयोजित टेस्ट सीरीज भावी शिक्षक परीक्षार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस दौरान व्याख्याता एवं मोटिवेशनल स्पीकर दल्लाराम चौधरी ने कहा कि जिसने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ेगा उसको सफलता जरूर हासिल होगी इस दौरान प्रशासनिक सेवाओं की मुख्य परीक्षा पास कर साक्षात्कार की तैयारी करने वाली छात्रा सीमा जैन ने कहा कि ध्यान एवं लगन से पढने वाले हमेशा आगे ही रहता है असफलताओं से घबराए नहीं अपनी मेहनत करते रहे एक दिन सफलता जरुर मिलेगी इस दौरान धोरीमन्ना टैगलाइन नेटवर्क के संयोजक प्रकाशचंद विश्नोई, डिटीएन लाइब्रेरी संचालक श्रीराम ढाका, सामाजिक कार्यकर्ता भुवनेश राव सहित कई लोग उपस्थित थे
