जोधपुर! राजस्थान सिन्धी अकेडमी, जयपुर की पांडुलिपि प्रकाशन योजना के अंतर्गत प्रकाशित दिलीप केसानी की सिंधी लिपि में उपन्यास 'अधूरी दा...
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अशोक कृपलानी, सचिव विजय बख्तानी, सी. ए. भानु देवनानी, साहत्यकार गोविंद करमचंदानी ने भी केसानी को अपनी शुभकामाएं और आशीर्वाद दिया।
सिंधी पुस्तक अधूरी दास्ताँ से पहले दिलीप केसानी की उर्दू और हिंदी में चार पुस्तकें आ चुकी हैं, हिंदी, पंजाबी और राजस्थानी में पांच गीत रिलीज़ हो चुके हैं, कुछ कहानियाँ भी आकाशवाणी पर आ चुकी हैं