पर्यटन को बढावा देने के लिए जिले की सांस्कृतिक धरोहर को आमजन से जोड़े विद्यार्थियों को जोधपुर के पर्यटन स्थलों व हेरिटेज रूट से रूबरू करवाएं ...
- पर्यटन को बढावा देने के लिए जिले की सांस्कृतिक धरोहर को आमजन से जोड़े
- विद्यार्थियों को जोधपुर के पर्यटन स्थलों व हेरिटेज रूट से रूबरू करवाएं -जिला कलेक्टर
जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सर्वाधिक आवश्यक है कि बाहरी लोगों से पहले हमारे जिले के आमजन, बच्चे, युवा सभी स्थानीय पर्यटन केन्द्रों को देखें व उनकी ऐतिहासिक महत्ता को जानें। इस दिशा में विद्यार्थियों को भी जिले के पर्यटन स्थलों व हेरिटेज रूट से रूबरू करवाएं। जिले में स्थित बडे़ शिक्षण संस्थान आईआईटी, एम्स आदि को भी इस कार्य से जोड़े।
जिला कलेक्टर बुधवार को अपने कक्ष में जिला पर्यटन विकास समिति की आगामी त्रैमासिक बैठक से पूर्व तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जोधपुर की सांस्कृतिक धरोहर को आमजन से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जिला पर्यटन विकास के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण व प्रचार के लिए पर्यटन से जुड़े समस्त स्टेक होल्डर्स के साथ आगामी बैठक को आयोजित करने से पूर्व इस दिशा में एक सुदृढ़ नवाचारों से युक्त एक्शन प्लान बनाकर कर प्रस्तुत करें। जिससे सभी संस्थाओं का सहयोग लेकर जिले के पर्यटन को बढाने के उद्देश्य से सहज व सुगम कार्यप्रणाली पर कार्य किया जा सके।
बैठक में एडीएम द्वितीय, आयुर्वेद विश्ववि़द्यालय की रजिस्ट्रार सीमा कविया, नगर निगम उपायुक्त आकांक्षा बैरवा, सहायक निदेशक पर्यटन विभाग सरिता फिड़ौदा सहित समस्त संबंधित अधिकारी ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।