जोधपुर। स्वच्छता की मुहिम को शहर के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने और उन्हें स्वच्छता मिशन के साथ जोड़ने को लेकर नगर निगम उत्तर क...
जोधपुर। स्वच्छता की मुहिम को शहर के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने और उन्हें स्वच्छता मिशन के साथ जोड़ने को लेकर नगर निगम उत्तर की ओर से गुलाब सागर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें युवा कलाकारों ने बेहतरीन गीतों की प्रस्तुतियां दी, वहीं दीपदान के माध्यम से लोगों में स्वच्छता का संदेश अपनाने की अपील की गई। गुलाब सागर पर आयोजित इस कार्यक्रम का आगाज उप महापौर उत्तर अब्दुल करीम जॉनी और उपायुक्त रोहित कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में रूट 3 वे बैंड ग्रुप के कलाकार कार्तिक भोजवानी और रोहित वैष्णव ने सरस्वती वंदना की, इसके बाद उन्होंने देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम को ऊंचाइयों प्रदान की। दोनों ही युवा कलाकारों ने देशभक्ति व स्वच्छता के संदेश देने वाले गीतों की प्रस्तुतियां देकर क्षेत्रवासियों को स्वच्छता का संदेश अपनाने का आह्वान किया, वहीं ऐतिहासिक गुलाब सागर पर दीप प्रज्वलन के माध्यम से " एसएस 2021" का लोगों भी बनाया गया। इस अवसर पर एईएन अंकित पुरोहित, कार्यालय अधीक्षक सलामत उल्ला खान, मुख्य सफाई निरीक्षक अपूर्व कुमार पुरोहित, पारस पुरोहित सहित निगम के अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे।