- भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की कवायद में जुटे लिपिक पर आयोग का पत्र - भ्रष्टाचार पर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बक्शीस अहमद नाराज ...
- भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की कवायद में जुटे लिपिक पर आयोग का पत्र
- भ्रष्टाचार पर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बक्शीस अहमद नाराज
अबुलैस अंसारी कुशीनगर। कुशीनगर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की कवायद में जुटे वरिष्ठ लिपिक ईश मुहम्मद को लेकर एक बार फिर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ व निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेज कार्यवाई की सिफारिश किया है।जिसको लेकर विभाग में बेचैनी शुरू हो गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 11 फरवरी को अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बक्शीस अहमद वारसी ने शिकायत पर कुशीनगर जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में कार्यत वरिष्ठ लिपिक ईश मुहम्मद के विरुद्ध भ्रष्टाचार समेत अन्य मामलों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अल्पसंख्यक निदेशक व प्रमुख सचिव को को पत्र भेज कर कार्यवाई की सिफारिश किया है। अल्पसंख्यक आयोग के तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व ईश मुहम्मद के भ्रष्टाचार की जांच के लिए पिछले दो तिथियों में जारी पत्र को लिपिक ईश मुहम्मद द्वारा अपने प्रभाव के बलबूते साठगांठ कर जांच प्रक्रिया को दबा दिया गया।
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बक्शीस अहमद वारसी ने वरिष्ठ लिपिक ईश मुहम्मद को कुशीनगर जिले का मूल निवासी बताया हैं। पत्र की प्रति की कापी जिलाधिकारी कुशीनगर को भेज भ्रष्टाचार तथा मदरसों में अपने सगे, संबंधितों की नियुक्ति कराना और तथ्यों को छिपाकर निदेशासलय से रिक्तियों का अनुमोदन कराकर लंबी धनराशि वसूलने के मामलों में जांच करा कर विभागीय कार्यवाई करने के लिए रिपोर्ट मांगा है।