अबुलैस अंसारी कुशीनगर कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा विकास खंड के अन्तर्गत पकहां लुकपुर में स्थित मदरसा जहीरूल ऊलुम में आज प्राथमिक...
अबुलैस अंसारी कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा विकास खंड के अन्तर्गत पकहां लुकपुर में स्थित मदरसा जहीरूल ऊलुम में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विशुनपुरा के स्वास्थ्य टीम द्वारा मदरसे में आर टी पी सी आर विधि द्वारा प्रबंधक व शिक्षक व उपस्थित 120 छात्रों का कोविड जांच किया गया जांच में कोई भी प्रबंधक शिक्षक व छात्र कोविड प्रभावित नही पाया गया सभी छात्रों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी जिससे गांव वासी और मदरसे मे कार्यरत अध्यापक गण तथा मदरसे के कमेटी के लोगों ने राहत की साँस ली स्वास्थ्य टीम में डाक्टर हिरा चौहान इम्तेयाज सुदर्शन बबलू आशिष पाल और सुदामा सम्लित थे उक्त आशय की जानकारी मदरसे के प्रबंधक अबुलैश अंसारी ने दी ।