उपमहापौर करीम जॉनी ने मास्टर कट सैलून किया उद्घाटन जोधपुर । उपमहापौर करीम जॉनी ने हज हाउस के पास, गुलजारपुरा में मास्टर कट सैलून का फीता काट...
उपमहापौर करीम जॉनी ने मास्टर कट सैलून किया उद्घाटन
जोधपुर। उपमहापौर करीम जॉनी ने हज हाउस के पास, गुलजारपुरा में मास्टर कट सैलून का फीता काटकर उद्घाटन किया।प्रोपराईटर मंजूर जिलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलजारपुरा हज हाउस के पास स्थित मास्टर कट सैलून का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपमहापौर करीम जॉनी, विशिष्ठ अतिथि अबूल हसन चिश्ती, सम्मानीय अतिथि जय नारायण व्यास वि.वि. के छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्रसिंह, सलीम खान वरिष्ठ कांग्रेस नेता, शमशेर खान, पार्षद इरफान बेली, पार्षद इशरार जागीदार, पार्षद नदीम इकबाल, पार्षद जावेद, निशार पठान, अतीक सिद्दीकी, गुलाम मोहम्मद की उपस्थित में किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
जिलानी ने बताया कि मास्टर कट सैलून यानी एक ही छत के नीचे खूबसूरत बनाने की व्यवस्था। इस नए तरह के सैलून में आपकी भी खूबसूरती निखरेगी। हर किसी के लिए पूरी रेंज है यहां उपलब्ध है। सूर्यनगरी में जगह-जगह अब सैलून नजर आते हैं, लेकिन हमारे ग्राहकों का विशेष ध्यान रखते हुए मन को तसल्ली भी होती है कि अपने बाल कटाने व शेविंग कराने सैलून में और ब्यूटी जरूरतों के लिए ब्यूटी पार्लर नहीं जाना पड़ेगा। आखिरकार ब्यूटी पार्लर और मेल सैलून का मिला-जुला रूप जो है यह मास्टर कट सैलून का ताकि आप अपने करीब ही इनकी सुविधाओं का लाभ उठा पाएं। किसी ग्राहक के लिए कोई रेडीमेड पैकेज तो नहीं रखते, लेकिन उनकी जेब पर बोझ न पड़े, इस बात का पूरा खयाल जरूर रखते हैं। उद्घाटन के अवसर पर फिरोज फेम, शकील जिलानी, अयूब खान, मुल्लाजी महाराजा बैंड, फैसल सिद्दीकी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे