This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

हरिकीर्तन व प्रसादी का आयोजन

 बालाजी नगर के बालाजी मंदिर मे 13 महिलाओं के समूह ने किया जोधपुर। सालावास बाईपास रोड स्थित बालाजी नगर की 13 महिलाओं के एक समूह की ओर से साम...


  •  बालाजी नगर के बालाजी मंदिर मे 13 महिलाओं के समूह ने किया

जोधपुर। सालावास बाईपास रोड स्थित बालाजी नगर की 13 महिलाओं के एक समूह की ओर से सामूहिक रूप से मोहल्ले के बालाजी मंदिर मे हरिकीर्तन व प्रसादी का आयोजन किया गया।

महिला समूह की इमरती देवी कुमावत (वार्ड पंच बालाजी नगर ) ने बताया कि एक विशेष धार्मिक प्रायोजन और खुशहाली की कामना के उद्देश्य से 13 महिलाओं के एक समूह ने हिंदू पंचांग के अनुसार 13 महिने का नियम धारण करते हुए प्रत्येक माह द्वारकाजी सहित जोधपुर के आसपास ठाकुरजी के 13 मंदिरों में दर्शन लाभ लेकर, पौराणिक कथा की मान्यता के अनुसार सुदामा के चावल और 13 नारियल चढ़ाकर अपने परिवार और देश में खुशहाली व मंगल कामना के लिए प्रार्थना की। 

प्रायोजन पूर्ण होने पर इन्हीं 13 महिलाओं के समूह ने सामूहिक रूप से हरिकीर्तन व प्रसादी का आयोजन रखा। हरिकीर्तन में भजन गायक पप्पू भाट बंजारा एंड पार्टी और मंजु डागा ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर झूमने पर मजबूर कर दिया। हरिकीर्तन के पश्चात ठाकुरजी और बालाजी को प्रसादी का भोग लगाकर आरती के बाद 13 ब्राह्मणों को सपत्नीक भोजन करवाया और वस्त्र व दक्षिणा भेंट कर भक्तों में प्रसादी वितरित की।

यह आयोजन 13 महिलाओं के समूह की नर्मदा गहलोत (सांगरियां उपसरपंच), टीना पटेल, प्रेम भाट, शारदा सैन, कंचन सैन, पप्पू देवी सैन, हीराकंवरी सैन, राजु सुथार, मनीषा माली, पानी देवी माली, रुकमा कुमावत, लक्ष्मी कुमावत और बासु देवी की ओर से सामूहिक रूप से रखा गया।