जोधपुर नेहरू युवा केन्द्र , जोधपुर में राष्ट्रीय युवा कोर योजनान्तर्गत स्वयंसेवकों के चयन के लिए साक्षात्कार 01 से 04 मार्च 2021 त...
जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि 01 मार्च को केरू, धवा, फलोदी, बाप,चामू, सेखाला, पीपाड़ व लूणी पंचायत समिति के युवाओं के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। उम्मीदवारों को एसएमएस व ईमेल के माध्यम से भी सूचित किया गया है। साक्षात्कार से संबंधित जानकारी के लिये नेहरू युवा केन्द्र, जोधपुर से दूरभाष नं. 0291-2555872 पर सम्पर्क किया जा सकता है।