This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

शहरी लाइब्रेरी की सुविधा अब रेतीले गांव में भी

खोखसर में वाचनालय का राजस्व मंत्री चौधरी ने किया उदघाटन युवा अपने गांव में ही कर सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी - चौधरी शहरी लाइब्रेरी...

  • खोखसर में वाचनालय का राजस्व मंत्री चौधरी ने किया उदघाटन

  • युवा अपने गांव में ही कर सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी - चौधरी

  • शहरी लाइब्रेरी की सुविधा अब रेतीले गांव में भी

 वागाराम बोस की रिपोर्ट 
परेऊ/बाड़मेर। खोखसर पंचायत मुख्यालय पर ग्राम प्रतिभा सेवा संस्थान के तत्वावधान में निर्मित स्टडी लाईब्रेरी एवं वाचनालय का मंगलवार 26 जनवरी को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने फीता काटकर उदघाटन किया।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए तेजी से बढ रहे लाइब्रेरी के चलन में ग्रामीण प्रतिभाओं को भी शहर में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाएं अब अपने ग्राम में ही मिल सकेगी। उन्होने संस्थान की इस पहल की सराहना करते हुए युवाओं का उचित वातावरण प्रदान करने की बात कही। संस्था के अध्यक्ष कृष्ण बाना ने बताया कि खोखसर, खोखसर पूर्व, खोखसर पश्चिम व करालिया बेरा चारों ग्राम पंचायतों के भामाशाहों व समस्त कार्यकारिणी के सहयोग से स्टडी लाईब्रेरी एवं वाचनालय का निर्माण करवाया गया है जिसमें सीसीटीवी कैमेरे सहित सम्पूर्ण उतम व्यवस्थाएं की गई है। उन्होने कहा कि इस पुस्तकालय में 500 पुस्तकों की व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में यहां के युवाओं विशेषकर बालिकाओं को पढने का अवसर मिलेगा। राजस्व मंत्री चौधरी का खोखसर ग्रामवासियों ने राउमावि खोखसर में स्वागत किया। यहां उन्होने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी बात सुनी तथा ग्राम के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे। 
सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने करालिया बेरा में चल रहे सिलाई केन्द्र में पहुंचकर प्रशिक्षण ले रही महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। कम्प्यूटर प्रशिक्षण की मांग पर राजस्व मंत्री चौधरी ने उन्हे आश्वासन दिया। इस दौरान गिडा प्रधान टीकमाराम लेगा, सरपंच एडवोकेट चूनाराम जाखड भी मौजूद रहे।