गुड़ामालानी। गुड़ामालानी से रामजी का गोल जाने वाली मेगा हाईवे आलपुरा सरहद भीलों की ढाणी सड़क मार्ग पर हुआ हादसा । सड़क हादसे में एक मोटर सा...
गुड़ामालानी। गुड़ामालानी से रामजी का गोल जाने वाली मेगा हाईवे आलपुरा सरहद भीलों की ढाणी सड़क मार्ग पर हुआ हादसा । सड़क हादसे में एक मोटर साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । शव को अपने कब्जे में लेकर निजी वाहन की सहायता से गुड़ामालानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया
नरसीराम पुत्र ठुमाराम जाति मेघवाल निवासी कुड़की विरावा जो मोटर साइकिल लेकर रामजी का गोल की तरफ जा रहा था । इस दौरान भीलों की ढाणी मेघा हाईवे पर सड़क हादसा हो गया । हादसे के दौरान मौके पर ही मौत हो गई । सुचना मिलने पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुचा । पुलिस मौके पर पहुंचने पर पता चला कि मृतक ने मोटर साइकिल गुड़ामालानी कस्बे कि मुख्य बाजार से चोरी कर भाग रहा था इस दौरान घर पहुंचने से पहले ही मौत ने गले लगा दिया । पुलिस ने मृतक के भतीज शंकराराम पुत्र विजाराम जाति मेघवाल कि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।
