This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

बच्चों को मिलेंगें निःशुल्क शिक्षण किट

बाड़मेर  शिक्षा विभागीय निर्देशानुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में प्रवेशोत...

बाड़मेर शिक्षा विभागीय निर्देशानुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में प्रवेशोत्सव के तहत् अब तक कुल 26 बालक.बालिकाओं का विद्यालय में प्रवेश किया गया । वहीं शिक्षा जागृति अभियान के माध्यम से मेरे हस्ताक्षर मेरी पहचान कार्यक्रम शुरू किया गया ।
संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि राउप्रावि सांसियों का तला में प्रवेशोत्सव में अब तक 5 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 26 बालक.बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ा गया । जिस कड़ी विद्यालय स्टाफ ने घर.घर जाकर हाउस सर्वे करते हुए मंगलवार को 8 बच्चों को प्रवेश दिलाया । ऐसे में अब तक 26 बच्चों का प्रवेश सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि नवप्रवेशी बच्चों को भामाशाहों के सहयोग से शिक्षण सामाग्री अर्थात विद्यालय गणवेश बेग शूज काॅपी.स्लेट पेन.पेन्सिल आदि निःशुल्क भेंट की जायेगी । अमन ने कहा कि सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा समय की सबसे बड़ी मांग है । हमें समय के साथ चलते हुए अपने बच्चों को अच्छी और बेहतर शिक्षा देने की जरूरत है । प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन डालूराम सेजू उषा जैन दीप्ति चैधरी मिथलेश चैधरी देवाराम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नन्दा सिसोदिया आदि शामिल रहे ।