अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ जनपद कुशीनगर कुशीनगर जनपद के दुदही विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहरपटटी में शासन द्वारा बर्षो पूर्व पंचायत ...
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ जनपद कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के दुदही विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहरपटटी में शासन द्वारा बर्षो पूर्व पंचायत भवन के नव निर्माण हेतु धन जारी हुआ था। लेकिन विभागीय गड़बड़ी के चलते पंचायत भवन को पूर्ण न कराकर लाखों रुपए सरकारी धन का आपस में बंदरबांट कर लिया गया है क्यों ॽ इसमें कौन सी राज है।
बताया जाता है कि लगभग 10.15 बषो॔ पूर्व शासन द्वारा आधा दर्जन पंचायत भवनों को बनवाने हेतु धन निर्गत हुआ था। उक्त धन से पंचायत भवन को पूर्ण कराकर शासन को अवगत कराना था। लेकिन पंचायत भवनों को पूर्ण न कराकर उक्त धन का आपस में बंदरबांट कर लिया गया है। जिससे मौके पर पंचायत भवन अधूरा रहकर अपनी समस्याओं पर आंसू बहा रहा है।जो विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर जांच का विषय है। क्या 15 बर्षो से अधिकारियों व कर्मचारियों का इस समस्याओं के तरफ ध्यान नहीं गया क्यों ॽ इसमें कौन सी राज है आज तक जनहित की समस्या ओं पर क्यों नहीं ध्यान दिया गया है।
यही नहीं पंचायत भवन का कार्य पूर्ण न होने के कारण ग्राम के बाहुबलियों द्वारा पंचायत भवन सहित पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से बर्षो पूर्व कब्जा कर अपने व्यक्तिगत प्रयोग में लाया जा रहा है। जहां झाड़ .झखाड़ कबाड़ सहित गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। फिर भी इस ओर किसी भी जिम्मेदार का ध्यान क्यों नहीं गया
ग्रामीणों ने जनहित को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन सहित महानिदेशक पंचायती राज विभाग से तत्काल सम्पूर्ण पंचायत भवनों की जाच.पड़ताल कराकर कार्य वाही की मांग करते हुए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।
