कुशीनगर मिली जानकारी के अनुसार तमकुही राज तहसील के अंतर्गत आने वाले पटहेरवा गांव में एक महिला राबडी देवी पत्नी राजेश्वर गुप्ता कॅरोना संक्र...
कुशीनगर मिली जानकारी के अनुसार तमकुही राज तहसील के अंतर्गत आने वाले पटहेरवा गांव में एक महिला राबडी देवी पत्नी राजेश्वर गुप्ता कॅरोना संक्रमित मिली है।मौके पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है गांव की ही आशा स्वस्थ् विभाग एवं सफाईकर्मी के सहयोग से प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त महिला को कोरेनटाइन सेंटर भिजवाया।प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है। आप लोगों से मैं ये विनती करता हूं कि आप लोग बिना मास्क के घरों से बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करे ।अब यह बीमारी आपके बहुत नजदीक आ चुका है। इसलिये स्वच्छ रहिये स्वस्थ्य रहिये।
