प्रशासन की लापरवाही से तो नही बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर कुशीनग र ...
प्रशासन की लापरवाही से तो नही बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर
कुशीनगर कोरोना संक्रमण काल में लाकडाउन से छूट मिलते ही लोग लापरवाह हो गए। शायद यह सोच लिया कि कोरोना ने भी छूट दे दी। जबकि ये सोचना आपकी भारी भूल होगी। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही लोगों में लापरवाही की प्रवृत्ति भी बढ़ती जा रही है। प्रशासन के बेपरवाह होने के चलते मरीज बढ़ने और लापरवाही की रफ्तार में आजमाइश चल पड़ी है। जिले में संक्रमितों मरीजों की बढ़ती संख्या प्रशासनिक लापरवाही के चलते सोसल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जिया की तरफ इशारा जरूर कर रही हैं। लोगो का कहना है कि जब प्रशासन सख्त रहा तो संक्रमितों की संख्या कम रही और जैसे ही प्रशासन बेपरवाह हुआ तो मरीजो की संख्या बढ़ती गयी और अब संख्या 300 के करीब पहुंच गई है ऐसे ही प्रशासन बेपरवाह रहा तो इस जिले को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अव्वल बनने में देर नही लगेगी।