अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता मनीष ओझा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि हमारी मांग छ...
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर
गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता मनीष ओझा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि हमारी मांग छात्र.छात्राओं को प्रोन्नत करने की जो थी उस पर सरकार ने अपनी सहमति दी है जिसका हम स्वागत करते हैं लेकिन मंत्रालय द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र.छात्राओं की परीक्षा सितंबर माह में कराने का आदेश दिया है जिसका हम विरोध करते हैं
मनीष ओझा ने कहा कि हमारी मांग केंद्रीय मंत्री से यह है कि अंतिम वर्ष के छात्र.छात्राओं को भी एक मानक 56ः से 57ः का बनाकर उत्तीर्ण किया जाए जिससे उनको भविष्य में कोई भी परीक्षा जैसे प्रतियोगी परीक्षा या अन्य कोई आवेदन करने में कोई दिक्कत ना हो साथ ही दिल्ली सरकार ने इस वर्ष परीक्षा पर रोक लगाते हुए प्रोन्नति करने का फैसला लिया है जिसको देखते हुए हर राज्य सरकार को अपने राज्य में इस फैसले को लागू किया जाना चाहिए
मनीष ओझा ने कहा कि मंत्रालय के इस तुगलकी फरमान का मैं विरोध करता हूं और सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या सितंबर तक हमारा देश कोरोना मुक्त हो जाएगा यदि तब तक हमारा देश कोरोना मुक्त हो जाएगा तो हम सभी आप के फैसले का स्वागत करते हैं अन्यथा हमारा विरोध जारी रहेगा
