बालोतरा। वर्तमान में महामारी का संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए। जहाँ सरकार ने लॉक डाऊनकि...
बालोतरा। वर्तमान में महामारी का संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए। जहाँ सरकार ने लॉक डाऊनकिया तो सभी के प्रतिष्ठान इन दिनों बन्द थे।इसी बिस समाज सेवी चेनसिंह ने अपने परिवार के सदस्य भावना,सारदा, पिंका, ओर जानवी की मदद से मास्क सिलने का कार्य शुरू किया। सोमवार को बिठूजा कस्बे के भिण्डाकुआँ गाँव मे समाजसेवी चेनसिंह ने कोरोना वायरस से बचाव के लिहे। बलोतरा के SDM को आटसौ हस्तनिर्मित मास्क दिए। और सौ मास्क बालोतरा के पुलिस प्रशासन को। ओर सौ मास्क ग्राम पंचायत बिठूजा को दिऐ ।कुस दिन पहले दो हजार मास्क ग्रामीणों में बाटे।