This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

मां के निधन के बाद भी बेटे व पोती लगातार कोरोणा वारियर्स बनकर दे रही सेवाए

  भोपालगढ़ ।मानव की सेवा ही परमात्मा की सेवा होती है। इस वक्त देश और प्रदेश में कोरोना का संकट है। संकट की इस घड़ी में आम से लेकर खास तक सभी...

 

भोपालगढ़ ।मानव की सेवा ही परमात्मा की सेवा होती है। इस वक्त देश और प्रदेश में कोरोना का संकट है। संकट की इस घड़ी में आम से लेकर खास तक सभी अपनी फर्ज निभा रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इंसानियत के लिए मिसाल बन गए हैं।हम आपको ऐसे ही कर्मवीरों की कहानी बता रहे जो संकट की इस घड़ी में इंसानियत को बचाने में जुटी हैं।
क्षेत्र के नाड्सर गांव में 14 मई को भोपालगढ़ तहसील क्षेत्र में लगे पटवारी भागीरथ जलवानिया की माता का निधन हो गया। अपने माता के निधन के बाद भी पटवारी भागीरथ ने अवकाश नहीं लेकर इन दिनों क्षेत्र के हिरादेसर गांव में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज आने के बाद अपनी ड्यूटी का फर्ज निभाते हुए लगातार कर्मवीर योद्धा के रूप में अपना परिचय दे रहा है। वहीं इनकी बेटी अंजू चौधरी भी चिकित्सा विभाग में एएनएम के पद पर लगी हुई है। क्षेत्र के अरटिया कला में कोरोनावायरस का पॉजिटिव मिलने के बाद मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ दिलीप चौधरी द्वारा द्वारा घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है। ऐसे में एएनएम मंजू ने अपना दायित्व निभाते हुए मंगलवार को घर-घर सर्वे कर जानकारी चिकित्सा विभाग को सौंपी।-- क्या कहते पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ -- क्षेत्र में पटवारी भागीरथ व एएनएम अंजू ने अपने परिजनों की मौत के बाद भी अपने देश के लिए फर्ज निभाते हुए क्षेत्र में कोरोनावायरस  कर्मवीर बनकर सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं ।इनके जज्बे को देखकर हम सबको लॉक डाउन की पालना करनी चाहिए।