पटौदी । गैर-संचारी रोग के ग्रामीण रोगियो को लेकर सरकार मौन लेकिन खारङी के युवा भुवनेश का परामर्श वरदान* गैर-संचारी रोग ऐसी दीर...
पटौदी । गैर-संचारी रोग के ग्रामीण रोगियो को लेकर सरकार मौन लेकिन खारङी के युवा भुवनेश का परामर्श वरदान*
गैर-संचारी रोग ऐसी दीर्घकालिक बीमारियाँ हैं जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलते हैं जैसे- कैंसर, मधुमेह और हृदय रोग के रोगी जो अपनी बीमारी का इलाज जोधपुर से करवाते है ।
कोरोना वायरस की बीमारी के चलते लांकडाऊन में वजह इनकी दवाई का सरकार की तरफ को कोई ठोस व्यव्स्था नही हो पाई थी !
मानसिक रोगियों के लिये सलाह तो अतिआवाश्यक नही तो उनकी तनाव की बीमारी और ज्यादा और ज्यादा हो सकती है ! मानसिक तनाव रोगी आत्म हत्या जैसे कदम ऊठे सकता है !
कुछ लोग झोला छाप फ्रिजी डांक्टर से शिकार हो सकते है !
इस विकट स्थिति मेॆ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटोदी मे 16 दिन से सेवा दे रहे हैं उन्नति विकाश शिक्षण सस्थान पाटोदी के वोलेन्टियर भुवनेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटोदी मे आने रोगियों के हाथ धुला कर सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखना व सही परामर्श देकर इन जरुरतमंदो को वरदान साबित हो रहे है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटोदी आशा सुपरवाईजर भगवानचंद ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गैर-संचारी रोगों जैसे- डायबिटीज़, उच्च रक्तचाप और कैंसर (ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर) की जनसंख्या आधारित स्क्रीनिंग/जाँच शुरू की गई है लेकिन अब तो कोरोना माहमारी के वजह से अभी कोरोना सर्वे पर ही घ्यान दे रहे है !
अब तक काफी लोगों की मदद की है जैसे तनाव व मानसिक केन्सर उच्च चाप दमा शुगर मधुमेह व एक पथरी के रोगी को जोधपुर रेपर करवाया और एक को सांस की तकलीफ होने से उनको बालोतरा रेफर करवाया परन्तु 2दिन बाद उनकी मौत हो गई ।

