This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न ।

कुशीनगर उत्तर प्रदेश जटहां बाजार थाना परिसर में आगामी रमजान के तरावीह की नमाज को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न । अबुलैस अंसारी ब्यूर...

कुशीनगर उत्तर प्रदेश

जटहां बाजार थाना परिसर में आगामी रमजान के तरावीह की नमाज को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न ।

अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर

आज कुशीनगर जिले के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र  के निर्देशन पर आज जटहां बाजार थाना के प्रांगण में आगामी त्योहार रमजान में रोजे रखने व तरावीह की नमाज को लेकर जटहां बाजार थाना प्रभारी अमरेन्दर कनौजिया की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक किया गया जिसमें शासन के निर्देश के अनुसासर करोना जैसी भारी महामारी व शोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुवे सभी लोगो को ये आगाह किया गया कि नमाज में केवल चार लोग ही मौजूद रहेंगे बाकी के लोग अपने अपने घरों में ही तरावीह की नमाज अदा करेंगे साथ ही बैठक में आये तमाम मस्जिदों के इमाम व मुस्लिम लीडर ने भी सभी लोगो से इस महामारी से निपटने व शोसल डिस्टेंस बनाये रखने साथ ही रमजान में तरावीह की नमाज चार लोगों से ज्यादा न पढ़ने की अपील की गई वही थाना प्रभारी अमरेन्दर कनौजिया के द्वारा कहा गया की आने वाले सभी लोगो से आग्रह किया कि अगर इस नियम का पालन लोगो द्वारा नही किया गया तो उस पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है जिसकी सारी जिम्मेदारी उन्ही की होगी इस थाने के पुलिस कर्मी लल्लन यादव मूलचंद बिरेन्दर कुमार सोनकर मेराज अंसारी सेराज कैलाश यादव मंसाछापरा चौकी इंचार्ज नन्दलाल यादव दिवान रामाशंकर प्रसाद धिरज कुमार मुंशी होम गार्ड के इनचार्ज आरपी कुशवाहा समस्त पुलिस कर्मी व क्षेत्र से आए  हाफिज ताहिर लियाकत अंसारी ग्राम प्रधान मठिया प्रसिद्ध तिवारी आजम अंसारी ग्राम प्रधान नुनियापटटी जहिरूददीन अंसारी इमतेयाज अब्दुल कलाम आजाद भुटटु आदी सम्मानित लोग मौजूद रहे ।