This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

पंचायत ने रेप के आरोपियों को 5-5 जूते मारकर छोड़ा

पंचायत ने रेप के आरोपियों को 5-5 जूते मारकर छोड़ा, न्याय से आहत पीड़िता ने लगाई फांसी अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर अलीगढ़। एक किशो...

पंचायत ने रेप के आरोपियों को 5-5 जूते मारकर छोड़ा, न्याय से आहत पीड़िता ने लगाई फांसी

अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर

अलीगढ़। एक किशोरी सुबह शौच के लिए जा रही थी। उसी समय गांव के दो युवकों ने पीछे से आ कर किशोरी को उठा ले गए और दोनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गए। किसी तरह जब युवती घर पहुंची तो आप-बीती अपने परिजनों को सुनाई। बता दें कि मामला थाना दादों इलाके के गांव का है। मामला पुलिस तक पहुँचता की आरोपितों पक्ष के लोगों ने मामले को सुलझाने का प्लान बना लिया और आनन-फानन में गांव में एक पंचायत बुलाई गई। किशोरी को भी बुलवा लिया गया। पंचों ने निर्णय लिया कि किशोरी दोनों को पांच-पांच जूते मारे। पंचों के सामने बेबस किशोरी ने ऐसा ही किया। फिर दोनों युवकों के मुंह काले कर भविष्य में ऐसा करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। वहीं दिनदहाड़े हुए घटनाक्रम की पुलिस को कानो-कान भनक ही नहीं लग सकी। वहीं पीड़िता ने पंचायत घर से आकर फंदा लगाकर जान दे दी। मौके पर किसी ग्रामीण ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने गांव में घूम रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात अतुल शर्मा के मुताबिक पिता की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।