This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

वार्षिकोत्सव उड़ान पांच का आयोजन

सियाणा । रिपोर्टर  भरत राजपुरोहित । रायपुरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव उड़ान पांच का आयोजन किया ...






सियाणा ।
रिपोर्टर  भरत राजपुरोहित ।
रायपुरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव उड़ान पांच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार दवे, सरपंच रीना देवी,उप सरपंच नीतू कुमारी,बागरा थानाधिकारी रामसिंह, भामाशाह अमराराम देवासी, दिनेश जी धुडाजी पुरोहित विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रणजीत सिंह  हरिसिंह  देवड़ा सांवलाराम राजपुरोहित  दिलीप राजपुरोहित रमेश कुमार  शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर के की। विद्यालय परिवार दारा सभी अथितियों का माला,साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर बहुमान किया।  कार्यक्रम मैं विधालय  के छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतिया दी जिसमें  हांडी राणी नाट्क देश के समर्पित सैन्य नाट्क अति रोसक  एवम  देश भक्ति गीत व राजस्थानी संस्कृति  कार्यक्रम की प्रस्तुतिथिया दी  व कार्यक्रम के दौरान कक्षा एक बारा तक  के विधार्थीओ को  मैडल प्रणाम पत्र  व चांदी के सीके  प्रधान किये व कक्षा एक से बारा  के सर्वश्रेष्ठ विधार्थीओ  को प्रस्थीति पत्र  स्मृति चिन्ह दिया गया कार्यक्रम मे कक्षा 12 वि की मोनिका पुरोहित डॉ  सांवलाराम पुरोहित को सर्वश्रेष्ठ  छात्रा  व 11 कक्षा के हरसन कुमार s/o पिराराम  को सर्वश्रेष्ठ  पुरुस्कार प्रधान किया व विधालय मैं खेल कूद मैं  शहजादा s/o रसूल खान  को खेल रत्न दिया गया  स्थानीय विधालय मैं शारीरिक शिक्षक दुर्गा चौहान को सर्वश्रेष्ठ  शिक्षक वॅ कक्षा पांचवी को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ छात्रा चुनाअतिथियों ने रायपुरिया इस स्कुल व स्टॉफ की सराहना की और कहा इस विद्यालय से दूसरे विधालयो को भी इनसे सीख लेनी चाहिए। इस अवसर विद्यालय स्टाफ सहित भारी संख्या गार्जन व ग्रामवासी मौजूद रहे  विद्यालय परिवार से पूरे गांव मैं स्वस्थ भारत ग्रीन रायपुरिया का संदेश भी सलाया जाहरा हैं  व पूरे गांव मे भामासाह की कमी नही है ।