बरेली । सुमित कुमार सिंह संवाददाता बरेली । नियमों की अनदेखी कर रोडवेज बस से एक्सपायरी आतिशबाजी के लाइसेंस पर बारूद मंगाने वाले पी...
बरेली ।
सुमित कुमार सिंह संवाददाता बरेली ।
नियमों की अनदेखी कर रोडवेज बस से एक्सपायरी आतिशबाजी के लाइसेंस पर बारूद मंगाने वाले पीलीभीत और रिठौरा के दोनों आतिशबाज व कुली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ड्राइवर और कंडक्टर को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। इस मामले में फर्रूखाबाद के आतिशबाज और कुली बारादरी पुलिस के वांटेड हैं। रविवार को बारादरी पुलिस ने रोडवेज की बस से ढाई कुंटल बारूद बोरों में बरामद किया था। बारूद बस में फर्रूखाबाद से लोड किया गया था। उसे पीलीभीत में पुत्तन आतिशबाज की दुकान पर उतरना था। वहां से उसे रिठौरा भेजा जाता। इससे पहले ही सेटेलाइट पर एएसपी अभिषेक वर्मा और बारादरी इंस्पेक्टर नरेश त्यागी की टीम ने पकड़ लिया था।
अगले दिन ही पुलिस ने ड्राइवर मुनीश और कंडेक्टर सुधीर को जेल भेज दिया था। इंस्पेक्टर बारादरी ने बताया कि पीलीभीत कोतवाली में खुशीमल लाल रोड के रहने वाले आतिशबाज हसन मियां, रोडवेज बसअडडे के पास रहने वाला कुली सलीम उर्फ गंठा, हाफिजगंज में रिठौरा के रहने वाले इकराम अली को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें जेल भेजा गया है। इस मामले में फर्रूखाबाद के रहने वाले आतिशबाज सौरभ अग्रवाल और कुली प्रेमपाल वांटेड चल रहे हैं। आतिशबाज हसन का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका है। तीन दिन से फर्रूखाबाद की कोतवाली में आतिशबाज सौरभ अग्रवाल और कुली प्रेमपाल बैठे हैं। उनके खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्हें अभी तक बरेली पुलिस को नहीं सौंपा गया है।
होली-दिवाली व सहालग से पहले लाते थे खेप
चंद रुपयों के लालच में रोडवेज चालक-परिचालकों का बसों से बारूद की खेप लाना पुराना काम है। होली-दिवाली और सहालग के समय बड़ी मात्रा में बारूद को रोडवेज बसों से लाया जाता है। व्यापारियों के पास चालक-परिचालक के नंबर रहते हैं। जब माल पहुंचाना होता है तो बस स्टैंड पर लोडिंग न कर स्टैंड से 100-200 मीटर दूर आकर बस में माल का लदान करते थे। पुलिस को सूचना मिली है कि फर्रुखाबाद से बरेली, पीलीभीत और रामपुर तक सप्लाई जाती है। इस खेल में कई परिचालक और चालक भी शामिल हैं। होली आने वाली है। होली के बाद सहालग भी शुरू हो जाएंगे। इसलिए आतिशबाजी की डिमांड बढ़ेगी।
