कुशीनगर । अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर । उत्तरप्रदेश के ज़िला कुशीनगर के कसिया इलाक़े के बरवां गांव में पुलिस ने एक गोदाम से डी सी...
कुशीनगर ।
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर ।
उत्तरप्रदेश के ज़िला कुशीनगर के कसिया इलाक़े के बरवां गांव में पुलिस ने एक गोदाम से डी सी ऐम पर लदे 138 पीटी गै़रक़ानूनी शराब बरामद करते हुए मौके पर मौजूद पाँच लोगो को गिरफ़्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि पिछले एक हफ़्ते से इस गोदाम में गै़रक़ानूनी तौर से चल रहे काम की इत्तेला मिल रही थी। गुरुवार की रात गै़रक़ानूनी देसी शराब की खेप निकलने की इत्तेला पर पुलिस ने छापा मारी की और मौके से शराब लदे डी सी ऐम समेत पाँच लोगो को गिरफ़्तार कर लिया।
पुलिस ने इस मामले में गोदाम मालिक समेत छः लोगों के ख़िलाफ़ विभिन्न दफ़आत के तहत एफ़ आई आर दर्ज की है। पुलिस गोदाम मालिक की तलाश कर रही है।
