बरेली । सुमित कुमार सिंह संवाददाता बरेली । छोटी विहार में संदिग्ध परिस्थिति में जेएसएस सिक्योरिटी कंपनी के फील्ड ऑफिसर ने सुसाइड कर...
बरेली ।
सुमित कुमार सिंह संवाददाता बरेली ।
छोटी विहार में संदिग्ध परिस्थिति में जेएसएस सिक्योरिटी कंपनी के फील्ड ऑफिसर ने सुसाइड कर लिया। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। वह कई दिनों से परेशान चल रहे थे। कैंट के हरदुआ निवासी सौरभ गुप्ता (30) पुत्र रमेश गुप्ता जेएसएस सिक्योरिटी कंपनी में फील्ड ऑफिसर थे। वह इज्जतनगर के छोटी विहार में किराये पर रहते थे। मंगलवार को उनके पिता ने फोन किया तो फोन बंद जाने लगा। बेटे को देखते हुये वह पहले उसके ऑफिस पहुंचे। यहां के दो गार्ड के साथ बेटे के कमरे पर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था।
लात मारकर किसी तरह दरवाजा खोला गया। अंदर जाकर देखा तो सौरभ तहमल से पंखे के सहारे लटके थे। बेटे को फांसी पर लटका देख पिता की चीख निकल पड़ी। घटना की सूचना भाई और मां को दी गई। इज्जतनगर थाने की चीता घटनास्थल पर पहुंची। सौरभ को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि सौरभ अविवाहित था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे। फिनिक्स मॉल के लाइजनिंग मैनेजर असीम कक्कड़ ने बताया, जेएसएस कंपनी की सिक्योरिटी उनके मॉल में भी लगी है। फील्ड ऑफिसर सौरभ मॉल में गार्ड देखने आते थे। आत्महत्या की सूचना से मैं भी चौंक गया। सौरभ हंसने वाला अच्छा व्यक्ति था।
सौरभ को देखने आ रहे मां व भाई दुर्घटना में घायल
मॉल के गार्ड की आत्महत्या की खबर सुनकर उसका छोटा भाई गौरव मां मिथलेश के साथ बाइक से छोटी विहार आ रहा था। कैंट में वीरांगना चौक पर बाइक फिसलकर पेड़ से टकरा गई। जिस कारण मां-बेटा घायल हो गये। राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
