जोधपुर,6 फरवरी 2020 प्रांतीय विद्युत मण्डल मज़दूर फेडरेशन राजस्थान इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष व विद्युत श्रमिको के हितैषी मज़दूर नेता श्...
जोधपुर,6 फरवरी 2020
प्रांतीय विद्युत मण्डल मज़दूर फेडरेशन राजस्थान इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष व विद्युत श्रमिको के हितैषी मज़दूर नेता श्री मण्डल दत्त जोशी को श्रमिक हितों में किए गए कार्यो के लिए राष्ट्रीय इंटक के अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी साहब ने राष्ट्रीय इंटक की कार्यसमिति में सदस्य के रूप में नियुक्ति की गई है।
यह जानकारी देते हुए राजस्थान विद्युत प्रसारण मज़दूर कांग्रेस इंटक जोधपुर ज़ोन के अध्यक्ष पुखराज सांखला ने बताया कि मण्डल दत्त जोशी लम्बे समय से श्रमिको के दुःख दर्द में सदैव तत्पर रहकर कार्य कार्य कर रहे है राजस्थान इंटक के अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली जी व राजस्थान इंटक के सरंक्षक मोहन सिंह भाटी जी ने इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी जी को यह नियुक्ति हेतु आग्रह किया था।
मण्डल दत्त जोशी के राष्ट्रीय इंटक की कार्यसमिति में नियुक्ति होने पर आज नई पावर हाउस में उनको बधाई देने वालो का ताँता सा लग गया उनका मालाओ से व मुँह मीठा कर स्वागत किया गया तथा प्रदेश के सेकड़ो श्रमिको ने बधाइयां दी।
