This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

जिला कलक्टर द्वारा नगरीय क्षेत्र का भ्रमण

जालोर ।  रिपोर्टर भरत राजपुरोहित ।  जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जालोर नगरीय क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया और नि...




जालोर । 
रिपोर्टर भरत राजपुरोहित। 
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जालोर नगरीय क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया और निर्माणाधीन विकास कार्यों को देखा। उन्हौंने शहरी क्षेत्र को स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वच्छ रखने पर जोर देते हुए विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तय समयावधि में पूरा करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। 
जिला कलक्टर ने सर्वप्रथम सोनगरा बालोद्यान का अवलोकन किया और उद्यान को स्वास्थ्य की दृष्टि से साफ रखने, बच्चों के लिए झूले और घास लगाने उचित रख-रखाव पर जोर दिया। उन्हौंने एतिहासिक इमारत तोपखाना का निरीक्षण किया और इसके इतिहास व महत्व के बारे में जानकारी ली और विकास की संभावनाओं को तलाश कर उन्हें अवगत कराने को कहा। उन्हौंने शहर के सीवरेज प्लान्ट का अवलोकन कर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सुंदेलाव तालाब का अवलोकन कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर मनोरम बनाने के संबंध में चर्चा की। उन्हौंने तालाब की भराव क्षमता को बढ़ाने के लिए डिसल्टिंग कार्य को वर्षा से पूर्व पूरा करने के निर्देश दिए। उन्हौंने कहा कि यह कार्य जल्दी पूरा किया जाये जिससे  कि आगामी वर्षा का पानी इसमें भर सके। सुंदेलाव तालाब विकास समिति के मदनराज बोहरा, धनपत बोहरा व कालूराज मेहता ने जिला कलक्टर से सुंदेलाव तालाब के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया तथा भावी योजना के बारे में चर्चा की। इस दौरान जिला कलक्टर ने सुंदेलाव तालाब के चारों ओर बने ट्रेक पर पैदल चलकर अवलोकन कर सफाई व्यवस्था व आवश्यक सुधार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्हौंने जिला न्यायालय परिसर में चल रहे न्यायालयों के नवनिर्माणाधीन भवनों के नक्शों व कार्यों के बारे में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। कार्यों की निगरानी रखने एवं समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिये। लिफ्ट फिटिंग एवं वॉटर हार्वेस्टिंग कार्यों पर विशेष निगरानी रखने को कहा। 
उन्हौंने सीनियर सिटीजंस पार्क की सुविधा के लिए बगीचों में आवश्यक संसाधन विकसित करने और जालोर विकास समिति के सहयोग से बन रहे जिम निर्माण कार्य को देखा। जिला कलक्टर ने शिवाजी नगर में स्थित नेहरू उद्यान की मौके पर जाकर स्थिति को जाना और प्रातःकाल व सायंकाल आमजन के भ्रमण व योगासन के लिए उद्यान को उपयोगी बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, जालोर नगरपरिषद के सहायक अभियन्ता भवानीसिंह भाटी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, सेवानिवृत्त कोषाधिकारी ईश्वरलाल शर्मा एवं नगरपरिषद व अन्य विभागों के अधिकारी साथ थे।