सिणधरी। चोंपाराम सोलंकी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सयुंक्त तत्त्वाधान में राजस्थान ग्रामीण आजीवका विकास परिषद् (राजीवि...
सिणधरी।
चोंपाराम सोलंकी
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सयुंक्त तत्त्वाधान में राजस्थान ग्रामीण आजीवका विकास परिषद् (राजीविका) परियोजना का संचालन कर ग्रामीण गरीब परिवारों को समूह में जोड़कर उन्हें आजीविका संवर्धन व रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है।इस कार्य हेतु बाड़मेर से आर एम जी बी बैंक का सहयोग सराहनीय है। एवं राजीविका से जुड़ी हुई महिलाओ को बैंक का बचत खाता खोलने हेतु ब्रांच होडू के शाखा प्रबंधक घेवरराम मेघवाल व सहायक प्रबंधक केदार चौधरी का सहयोग मिल रहा है। एवं शाखा प्रबंधक ने समूह से जुड़ी हुई महिलाओ के प्रेरित करते हुए कहा की भविष्य में भी मेरा सहयोग पूरा रहेगा की गरीब महिलाओ को बैंक ब्रांच से किसी भी प्रकार का कोई समस्या ना होने पाए। साथ ही महिलाओ को रोजगार से जुड़ने व स्वयं की आजीविका सम्बर्धन में बैंक से सम्बंधित समस्त प्रकार से सहयोग करने के लिए भी प्रतिबद्य है। इस चर्चा में ब्लॉक सिणधरी से ब्लॉक परियोजना प्रबंधक प्रभारी अशोक सोनल का भी समस्त गरीब महिलाओ के आजीविका सम्बर्धन हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओ से जुड़ने की बात कही। ब्लॉक परियोजना प्रबंधक प्रभारी बाड़मेर से कमलेश द्विवेदी क्लस्टर प्रभारी चवा, हसमुख दास व कैलाश रावल अदि उपस्थित थे l
चोंपाराम सोलंकी
