This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

धूमधाम से आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव

रेवदर। कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक में सोमवार को वार्षिकोत्सव "पुरूषार्थ" को आयोजित हुआ। प्रचार प्रसार प्रमुख कि...



रेवदर।
कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक में सोमवार को वार्षिकोत्सव "पुरूषार्थ" को आयोजित हुआ। प्रचार प्रसार प्रमुख किशोर सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कानाराम भूराराम गोई, कार्यक्रम अध्यक्ष अजबाराम चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत रेवदर व विशिष्ट अतिथि गुलाबचन्द माली सोमनाथ ट्रेक्टर तथा प्रकाश कुमार मेघवाल भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। प्रधानाचार्य गमनाराम कुम्हार द्वारा अतिथि परिचय व स्वागत करवाया गया। साथ ही विद्यालय वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया-बहिनों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान तेरी अंगुली पकड के, मोहन के मुख पर बासुरी, ये नदिया ये तारे, पुलवामा हमले पर एंकाकी, बहिनों की आत्मरक्षा के गुर तथा विभिन्न शारीरिक एवं साहसिक कार्यक्रमों ने समा बांधा। कार्यक्रम में अध्यक्ष अजबाराम चौधरी ने लोगों को भावी भारत के निर्माण के लिए विद्या भारती के विद्यालय में अपने नोनिहालो को प्रवेश दिलवाने की अपिल की कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला प्रवासी सिरोही लकाराम चौधरी ने विद्या भारती के विभिन्न सेवा कार्यों एवं संस्कारमय शिक्षा पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में विद्या मंदिर में वर्ष पर्यन्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले आचार्य तथा विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल आने वाले भैया-बहिनों का पारितोषिक प्रदान कर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मूलाराम पुरोहित, व्यवस्थापक कैलाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष छगनलाल माली, सदस्य रणजीत कोली, राजूमल छीपा, वगताराम चौधरी, दौलाराम घांची सहित हजारों अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।